सनडे को ट्रेन 5 से 6 घंटे लेट हुई तो फ्री मिलेगा खाना

852

नई दिल्‍ली। अगर रविवार को ट्रेनें 5 से 6 घंटे लेट होंगी तो यात्रियों को फ्री खाना उपलब्‍ध कराया जाएगा। यह जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने यहां दी। उन्‍होंने बताया कि पटरियों के मेंटिनेंस के कार्य चलते रहते हैं, लेकिन अगर तय सीमा से ज्‍यादा ट्रेनें लेट होंगी तो यात्रियों को खाना और पानी फ्री में दिया जाएगा। यह सुविधा रिजर्वेशन वाले यात्रियों को ही दी जाएगी।

भोजन और जलपान IRCRC की तरफ से उपलब्‍ध कराया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हम अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को भी मुफ्त भोजन प्रदान करने पर विचार कर रहे हैं।

जारी होगा नया टाइम टेबल
गोयल ने कहा कि 15 अगस्त से नया टाइम टेबल लागू होगा, जिसमें यात्रियों को पटरियों के चल रहे रखरखाव कार्य के कारण नियमित ट्रेनों के विलंब होने की सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ दिनों से मैंने सात रेलवे जोन के महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठकें की हैं।

इन बैठकों में हमने समयबद्ध तरीके से रेलवे संपत्तियों के रखरखाव का कार्य चलाने का फैसला किया है। गोयल ने कहा कि सप्ताह के दौरान रखरखाव कार्य दो घंटे तक चलेगा, जबकि सप्ताहांत यानी रविवार को छह घंटे कार्य चलेगा।

पॉपुलर हो रहीं स्‍पेशल ट्रेन सर्विस
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से 2014 में शुरू की गई प्रीमियम स्‍पेशल ट्रेन सर्विस हाल के दिनों में पॉपुलर हुई है। IRCTC अपने ऐप और ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए इन टिकटों की बुकिंग का ऑफर देती है। हालांकि सर्विस की शुरुआत से लेकर अब तक इन खास ट्रेनों की बुकिंग से जुड़े नियम बदलते रहे हैं।

आम तौर इन ट्रेनों के टिकटों की कीमत डिमांड के एक खास अनुपात में घटती-बढ़ती रहती है। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, इन्‍हें ही डायनमिक फेयर प्राइसिंग कहा जाता है। प्रीमियम स्‍पेशल ट्रेनों की डायनमिक प्राइसिंग के साइलेंट फीचर पर IRCTC की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन अधिकतम 15 दिन पहले ही कराया जा सकता है। वहीं, सामान्‍य ट्रेनों का टिकट 120 दिन पहले तक कराने की अनुमति है।

डायनमिक प्राइसिंग पर प्रीमियम स्‍पेशल ट्रोनों से जुड़े साइलेंट फीचर

  • प्रीमियम स्‍पेशल ट्रेनों का टिकट एजेंटों को बुक करने की इजाजत नहीं होगी।
  • इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
  • टिकट को अपग्रेड करने का विकल्‍प भी नहीं मिलेगा।
  • IRCTC के मुताबिक, किसी अन्‍य तरह का बदलाव भी इन ट्रेनों के टिकटों में नहीं किया जा सकता है।
  • इन ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन बुकिंग ही मान्‍य होगी।
  • टिकटों की बुकिंग सामान्‍य कोटे के तहत ही हो सकती है। तत्‍काल, लेडीज या अन्‍य कोटा इन ट्रेनों में मान्‍य नहीं होगा
  • मतलब अगर आप बुजुर्ग हैं तो टिकटों पर छूट नहीं हासिल कर सकते हैं।
  • बुकिंग के समय अपने आईकार्ड का नंबर डालना जरूरी होगा।
  • एक टिकट पर जितने लोगों के नाम पर बुकिंग हुई है, उनमें से कम से कम एक व्‍यक्ति का आईकार्ड यात्रा के समय पेश किया जाना जरूरी है।
  • चार्ट बनने के समय अगर सीटें खाली हैं तो ट्रेन के सोर्स स्‍टेशन स्थित करेंट बुकिंग काउंटर से इनकी बुकिंग कराई जा सकती है।
  • एक बार टिकट बुक हो गया तो फिर कैंसिल नहीं हो सकता है। हां, अगर ट्रेन कैंसिल हो जाए तो टिकट जरूर कैंसिल हो जाएगा।
  • रिजर्वेशन फॉर्म भरने के बाद टोटल फेयर के साथ डायनमिक फेयर डिस्‍प्‍ले होगा। इसलिए टिकट बुक करते समय इसका ध्‍यान रखें।