सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से फिसली चांदी, सोना स्थिर

586

नई दिल्ली । दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते चांदी 160 रुपये कमजोर होकर 41190 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। जबकि सोने की कीमतें स्थिर रही हैं।

व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में इंडिस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से नरम पड़ी मांग के चलते चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, सोने की कीमतें 31800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बरकरार रही हैं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 1279.40 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंकाओं के चलते निवेशकों का रुझान गोल्ड में बढ़ा है।

देश की राजधानी दिल्ली में चांदी तैयार 160 रुपये गिरकर 41190 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 65 रुपये की कमजोरी के साथ 40135 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी के सिक्कों के दाम हालांकि 76000 रुपये लिवाल और 77000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकडा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमतें क्रमश: 31800 रुपये और 31650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार के सत्र में सोने की कीमतों में 390 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। साथ ही गिन्नी की कीमतें 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रही हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 40500 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31500  रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36740 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।