ट्रेड वार के डर से 74 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 10,800 पर बंद

603

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने की चिंता से सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कमजोर संकेतों के बावजूद बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट हावी हो गई और यह गिरावट कारोबार के अंत तक जारी रही।

जिससे सेंसेक्स 74 अंक गिरकर 35,548 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18 अंक फिसलकर 10,800 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.77 फीसदी की गिरावट रही।

ऑटो-एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त, आईटी-मेटल लुढ़के
सोमवार के कारोबार में एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, एफएमसीजी में तेजी रही। बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी हल्की बढ़त के साथ 26,432.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.65 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स 0.18 फीसदी औऱ पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़ा। हालांकि मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं आईटी इंडेक्स 0.54 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.33 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ के साथ बंद हुए।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार में दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, यस बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.11 से 3.61 फीसदी तक बढ़े।

वहीं वेदांता, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचयूएल, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी और आईटीसी 2.70 से 0.13 फीसदी तक गिरे।