स्‍कूटर की बिक्री में भारी गिरावट, Hero, Honda और यामाहा पर भी असर

1429

नई दि‍ल्‍ली। बीते एक साल से तेज ग्रोथ हासि‍ल करने वाली स्‍कूटर इंडस्‍ट्री को मई 2018 में गि‍रावट आ सामना करना पड़ा है। Hero, Honda और यामाहा की सेल्‍स में गि‍रावट दर्ज की गई है। सोसाइटी ऑफ इंडि‍यन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सिआम) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, मई 2018 में स्‍कूटर्स की सेल्‍स 1.3 फीसदी गि‍रकर 5,55,467 यूनि‍ट्स रही है जबकि‍ एक साल पहले यह आंकड़ा 5,63,326 यूनि‍ट्स था। इससे पहले जनवरी 2017 में स्‍कूटर्स की सेल्‍स में 14.50 फीसदी की गि‍रावट दर्ज की गई थी।

इन्‍वेंटरी करेक्‍शन की वजह से गि‍रावट
सि‍आम के डि‍प्‍टी डायरेक्‍ट जनरल सुगातो सेन ने कहा स्‍कूटर्स की सेल्‍स में गि‍रावट बड़ी टू-व्‍हीलर कंपनि‍यों की इन्‍वेंटरी करेक्‍शन की वजह से है। कंपनि‍यों के प्रोडक्‍शन में गि‍रावट देखने को मि‍ली है। मई 2018 में स्‍कूटर्स का टोटल प्रोडक्‍शन 6,08,345 यूनि‍ट्स रहा जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 6,17,017 यूनि‍ट्स था।

होंडा से लेकर यामाहा तक की गि‍री सेल्‍स
सबसे बड़ी स्‍कूटर कंपनी होंडा मोटरसाइकि‍ल एंड स्‍कूटर इंडि‍या (HMSI) की डोमेस्‍टि‍क सेल्‍स 2.09 फीसदी गि‍रकर 3,27,167 यूनि‍ट्स रही जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 3,34,168 यूनि‍ट्स था। वहीं, यामाहा की स्‍कूटर सेल्‍स 36,543 यूनि‍ट्स से गि‍रकर 29,092 यूनि‍ट्स पर पहुंच गई। इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प की स्‍कूटर सेल्‍स 55,398 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ पहले 70,562 यूनि‍ट्स थी। इसकी सेल्‍स में 21.49 फीसदी की गि‍रावट दर्ज की है।

टीवीएस-सुजुकी की सेल्‍स बढ़ी
जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, टीवीएस मोटर्स की स्‍कूटर सेल्‍स मई 2018 में 90,737 यूनि‍ट्स रही जबकि‍ एक साल पहले यह आंकड़ा 83,338 यूनि‍ट्स था। इसकी सेल्‍स में 8.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडि‍या की स्‍कूटर सेल्‍स इसी दौरान 47,088 यूनि‍ट्स रही जबकि‍ मई 2017 में यह आंकड़ा 33,049 यूनि‍ट्स था।

फुल स्‍पीड पर मोटरसाइकि‍ल की सेल्‍स
बीते कई महीनों से स्‍कूटर की सेल्‍स ग्रोथ मोटरसाइकि‍ल से ज्‍यादा चल रही थी लेकि‍न मई में इस ग्रोथ पर ब्रेक लग गया है। सिआम के आंकड़ों के मुताबि‍क, मई 2018 में मोटरसाइकि‍ल की सेल्‍स 12,21,559 यूनि‍ट्स रही जबकि‍ पिछले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 10,60,774 यूनि‍ट्स था। इसकी सेल्‍स में सालाना आधार पर 15.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।