ट्रेड वार बढ़ने से सेंसेक्स 89 अंक की गिरावट के साथ 35,544 के स्तर पर

756

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार बढ़ने का असर दुनियाभर के बाजारों पर पड़ा है। ट्रेड वार बढ़ने की वजह से निवेशक सतर्कता के साथ कारोबार कर रहे हैं।

हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचडीएफसी, एसबीआई, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और वेदांता में गिरावट से बाजार में दबाव बढ़ गया है। वहीं ऑटो को छोड़ एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में लाल निशान में पहुंच गया है। फिलहाल सेंसेक्स 89 अंक की गिरावट के साथ 35,544 और निफ्टी 27 अंक गिरकर 10,791 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़ा है। हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.05 फीसदी की हल्की गिरावट दिख रही है।

मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में गिरावट, ऑटो में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंकिंग, रियल्टी, आईटी, मेटल शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.20 फीसदी दिख रही है।

बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 26,376.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स 0.26 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़ा है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.10 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.45 फीसदी गिरा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचयूएल, आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी 0.13 से 1.56 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, टाटा स्टील 3.08 से 0.09 फईसदी तक गिरे।

ट्रेड वार गहराने से एशियाई बाजार फिसले
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार गहराने से सोमवार को एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी टूटकर 10,792 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 22,663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं चीन, हांगकांग, ताइवान, इंडोनेशिया के बाजार आज बंद हैं। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.83 फीसदी लुढ़ककर 2383 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 1.49 फीसदी फिसलकर 3307 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपए की कमजोर शुरुआत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.16 के स्तर पर खुला। इसके पहले शुक्रवार को रुपया 39 पैसे कमजोर होकर प्रति डॉलर 68.01 के स्तर पर पहुंच गया था, जो रुपए का तीन हफ्ते का निचला स्तर था। इससे पहले फॉरेक्स मार्केट में 24 मई को रुपया इस स्तर पर पहुंचा था।

क्रूड के भाव 73.44 डॉलर प्रति बैरल
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें घटकर 73.44 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं। पिछले 1 महीने की बात करें तो क्रूड 80.50 डॉलर प्रति बैराल के स्तर से 7 डॉलर प्रति बैरल तक सस्ता हो चुका है।

वहीं, 22 जून को ओपेक देशों की होने वाली मीटिंग में क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाए जाने को लेकर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं। दूसरी ओर अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ा है। ऐसे में 22 जून तक क्रूड की कीमतों में तेजी के आसार नहीं है। इसका फायदा कंज्यूमर्स को मिल सकता है।