आईबीओ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी स्टूडेंट्स एलन से

2450

कोटा। इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले ओलम्पियाड में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इंटरनेशनल बॉयलोजी ओलम्पियाड के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें सभी चारों विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 29वां इंटरनेशनल बॉयलोजी ओलम्पियाड आईबीओ-2018 तेहरान इरान में 15 से 22 जुलाई 2018 में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम की घोषणा की गई। हर देश से चार स्टूडेंट्स इस ओलम्पियाड के फाइनल के लिए चुने जाते हैं।

भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई टीम में सभी चार स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। इसमें कक्षा 10 के शाश्वत जैन, कक्षा 11 की स्तुति खांडवाला तथा कक्षा 12 के कुंजल पी. एवं विश्वेश एम भरादिया शामिल है। इरान के शिक्षा मंत्रालय द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ तर्बियत में आयोजित इस ओलम्पियाड में 62 देशों के 237 स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं।