सेंसेक्स 77 अंक मजबूत होकर 35561 पर खुला, निफ्टी 10800 के पार

527

नई दिल्ली। मंगलवार को ट्रम्प-किम जोंग की मुलाकात को लेकर निवेशकों का सतर्क रुख दिख रहा है। कारोबार के शुरू में स्टॉक मार्केट हल्की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 77 अंक मजबूत होकर 35561 के स्तर पर और निफ्टी 27 अंक मजबूती के साथ 10814 के स्तर पर खुला।

ट्रम्प-किम जोंग की मुलाकत पर एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार दिख रहा है। सोमवार को ऊपरी स्तर से हुई मुनाफावसूली की वजह से बाजार ने बढ़त गंवा दी थी। सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 35,783 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,787 के स्तर पर बंद हुआ था।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है।

कारोबार के दौरान डॉ रेड्डीज, सिप्ला, विप्रो, ल्यूपिन, आईओसी, वकरांगी, कजारिया सीरेमिक्स, एचएफसीएल और सद्भाव इंजीनियरिंग के शेयरों में 1.76 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, टाटा स्टील, इंफोसिस, वेदांता लिमिटेड, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और मारूति के शेयरों में 0.93 फीसदी तक गिरावट रही।

रुपए की कमजोर शुरूआत
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 67.45 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपए की चाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नॉर्थ कोरियाई लीडर किम जोन्ग-उन की मीटिंग के नतीजों से तय होगी।

डीलर्स का अनुमान है कि अगर मीटिंग पॉजिटिव रहती है तो जोखिम भरे एसेट्स में खरीददारी बढ़ेगी और रुपए में तेज उछाल आने का अनुमान है। हालांकि रुपया प्रति डॉलर 67.10 के स्तर से ज्यादा मजबूत नहीं होगा।