दुनिया की टॉप 2,000 कंपनियों में भारत की 58 शामिल

828

न्यूयॉर्क। दुनिया की टॉप 2,000 लिस्टेड कंपनियों में भारत की 58 कंपनियों को जगह मिली है। अमेरिकी मैग्जीन Forbes की 2018 की ‘ग्लोबल 2000’ लिस्ट से ये जानकारी सामने आई है। पिछले साल भी इस लिस्ट में इतनी ही भारतीय कंपनियां शामिल थीं। लिस्ट में शामिल भारतीय कंपनियों में बैंक और पेट्रोलियम सेक्टर की कंपनियां ऊपर हैं। टॉप-10 भारतीय कंपनियों में 3 पेट्रोलियम कंपनियां और 3 बैंक शामिल हैं।

लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 23 पायदान के सुधार के साथ 83 नंबर पर रही है, जो पिछले साल 106 नंबर पर थी। आरआईएल ने सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी के तौर पर खुद को कायम रखा है। इसका मार्केट कैप 6.23 लाख करोड़ रुपए (93.1 अरब डॉलर) है।

हालांकि मार्केट कैप के मामले में फिलहाल टीसीएस 6.69 लाख करोड़ के साथ भारत में सबसे ऊपर है लेकिन फोर्ब्स ने 4 पैमानों के आधार पर रैकिंग दी है। फोर्ब्स ने बिक्री, मुनाफा, संपत्ति और मार्केट वैल्यू को ध्यान में रखते हुए 12 महीने के आंकड़ों का एनालिसिस कर कंपनियों की रैंकिंग की है।

एचडीएफसी बैंक 2 नंबर पर, रैंकिंग 56 पायदान सुधरी
भारतीय कंपनियों में एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर रही है। फोर्ब्स की नई लिस्ट में इसकी रैकिंग 56 पायदान सुधार के साथ 202 हो गई है। इसकी मार्केट कैप 5.33 लाख (77.6 अरब डॉलर) करोड़ है। 2017 में ये फोर्ब्स की लिस्ट में 258वें नंबर पर थी।

टाटा मोटर्स 95 पायदान फिसली
फोर्ब्स की लिस्ट में 2 ऑटो कंपनियों को भी जगह मिली है। इनमें टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। टाटा मोटर्स की रैकिंग 95 पायदान फिसली है। ये 290 से फिसलकर 385वें नंबर पर आ गई है।