NEET की काउंसलिंग 13 जून से, 20 और 21 को अलॉट होंगी सीट

761

 कोटा। नीट का ऑफिशियल काउंसलिंग शिड्यूल जारी कर दिया गया है। 13 से 18 जून तक रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और भुगतान का प्रोसेस होगा। 19 जून काे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चॉइस लॉक करने का समय रहेगा। 20 व 21 जून को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस चलेगा। पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट की लिस्ट 22 जून को जारी होगी। स्टूडेंट्स को 23 जून से तीन जुलाई तक आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

रिपोर्टिंग के लिए स्टूडेंट्स के पास 11 दिनों का समय रहेगा। दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन, भुगतान व चॉइस भरने का अवसर छह से आठ जुलाई तक मिलेगा। चॉइस को लॉक करने का समय नौ जुलाई सुबह दस से शाम पांच बजे तक रहेगा। दूसरे राउंड में सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 10 व 11 जुलाई काे होगा।

दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 12 जुलाई को आएगा। 13 जुलाई से 22 जुलाई तक स्टूडेंट्स को संबंधित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। 23 जुलाई रिक्त सीटें स्टेट काे सरेंडर कर दी जाएगी। इसके बाद माॅप अप राउंड होंगे। इसके बाद खाली रहने वाली सीटें डीम्ड व सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को ट्रांसफर कर दी जाएंगी।