ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से सेंसेक्स 300 अंक उछला

773

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से गुरुवार को शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 0.89 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। बढ़त के साथ कारोबार में निफ्टी 10,750 के पार निकल गया है जबकि सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है।

RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद बैंक, ऑटो औऱ रियल्टी जैसे रेट सेंसेटिव स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इन स्टॉक्स में 9 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई है। लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में आज भी तेजी बरकरार है।

हैवीवेट ओएनजीसी, इंफोसिस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 309 अंक की मजबूती के साथ 35,488 और निफ्टी 92 अंक बढ़कर 10,777 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी बरकरार
पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेजी बरकार है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढडा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.83 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.23 फीसदी तक चढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, एंडुरेंस, गृह फाइनेंस, एबीबी, एनबीसीसी, डालमिया भारत, आईआईएफएल, हडको, आईडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जीएमआर इंफ्रा, इंडियन होटल, हैवेल्स, टाटा पावर, 1.63 से 3.24 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि वक्रांगी, आरकॉम, ब्लू डार्ट, श्रीराम सिटी यूनियन, फ्यूचर रिटेल, पीएनबी हाउसिंग, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक 4.93 से 0.49 फीसदी तक गिरे।

NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर बैंक, आईटी और रियल्टी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 26,592.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.33 फीसदी दर्ज की गई है। ऑटो इंडेक्स में 0.67%, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.44%, आईटी इंडेक्स में 0.85%, मेटल इंडेक्स में 0.93%, फार्मा इंडेक्स में 0.26% और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.36% की बढ़त दिख रही है।

निफ्टी में 10750-10760 शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस
– एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम का कहना है कि बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले से घरेलू शेयर बाजार बेअसर रहा। पिछली गिरावट को बाजार ने ऑब्जर्ब कर लिया। सेंसेक्स में करीब एक फीसदी तक तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी 10700 के करीब पहुंचा।

विक्स इंडिया में गिरावट से निवेशकों की चिंता घटी है। निफ्टी में 10750-10760 शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस दिख रहा है। ओवलऑल रेंज अभी भी डायरेक्शनल प्लेयर्स को परेशान कर सकता है और यह समय की बात है कि हम इसका ब्रेकआउट देखते हैं। नियर टर्म में सतर्क रहते हुए 10750 के ऊपर क्लोजिंग आधार पर गिरावट में खरीददारी रणनीति होनी चाहिए।