मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना 260 रुपये उछल कर 31,860 रुपये बिका

699

नई दिल्ली/कोटा । बुधवार के कारोबार में एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। दिन के कारोबार में सोना 260 रुपये चढ़कर 31,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। सोने की कीमतों में यह तेजी मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई ताजा खरीदारी के चलते आई है।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी आज 250 रुपये बढ़कर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमतों में यह तेजी औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते देखने को मिली है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशों में मजबूती के चलते भाव काफी हद तक बेहतर हुए हैं, जहां कमजोर डॉलर और कम यील्ड पैदावार पर सोने की कीमतें बढ़ीं हैं, लेकिन फिलहाल निगाहें अगले हफ्ते होने वाली संभावित यूएस रेट हाईक पर टिकी हैं।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना बीते दिन 0.15 फीसद की तेजी के साथ 1,297.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.52 फीसद की तेजी के साथ 16.55 डॉलर प्रति औस के स्तर पर बंद हुई है। वहीं घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई खरीदारी ने भी कीमतों को समर्थन दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 260 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,860 रुपये और 31,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं। 

कोटा सर्राफा
चांदी 40100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।