सेंसेक्स 276 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,685 अंक पर बंद

799

नई दिल्ली। RBI ने चार साल में पहली बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाने जाने का बाजार पर कुछ खास असर नहीं दिखा। सेंसेक्स में हल्की गिरावट दिखी, लेकिन बाद में फिर तेजी आ गई है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।

हैवीवेट शेयरों भारती एय़रटेल, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी में खरीददारी दिख रही है। सेंसेक्स 276 अंक की बढ़त के साथ 35,179 और निफ्टी 91 अंक की चढ़कर 10,685 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले, बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 29 अंक की बढ़त के साथ 34,932 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10,603 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में लौटी तेजी
शुरुआती कमजोरी के बाद लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी लौट आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 66 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, 3एम इंडिया, ग्लेनमार्क, टोरेंट फार्मा, फ्यूचर रिटेल, एंडुरेस, भारत फोर्ज, पेज इंडस्ट्रीज, नेरोलैक पेंट्स 4.98 से 1.06 फीसदी तक गिरे। हालांकि पीएनबी हाउसिंग, आईडीएफसी बैंक, सन टीवी, राजेश एक्सपोर्ट, एबीएफआरएल, रिलायंस कैपिटल, गृह फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंस, रिलायंस इंफ्रा 1.06 से 3.09 फीसदी तक बढ़े।

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसनई पर ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल समेत सभी इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.40 फीसदी दर्ज की गई है। ऑटो इंडेक्स 0.77%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.34%, मेटल इंडेक्स 1.08%, फार्मा इंडेक्स 0.91% औऱ निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.68 फीसदी बढ़ा है।

किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएऩजीसी, टीसीएस, मारुति सुजुकी, आईटीसी, इंफोसिस, एसबीआई, भारती एय़रटेल 0.26 से 2.39 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एनटीपीसी 1.26 से 0.06 फीसदी तक गिरे।