600 दिन से श्याम सेवा फाउंडेशन मरीज़ों को बाँट रहा 300 खाने के पैकेट

808

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सामाजिक सगंठनो से की सहयोग की अपील 

कोटा । श्याम सेवा फाउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा एमबीएस. अस्पताल मे रोजाना बेनागा 300 भोजन के पेकेट बाटे जाने का आज 600 वे दिन पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा 300 खाने के डिब्बे 1-1 बेड पर जाकर जरूरतमन्द मरीजो को वितरित किये गये ।

इस अवसर पर श्री श्याम सेवा फाउन्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश चोधरी ने बताया कि हमारी समाज सेवी संस्था द्वारा आज से 600 दिन पूर्व इस पुण्य कार्य की शुरूआत की गई थी जो आज तक निरन्तर जारी है होली दीवाली या कोई भी ऐसा दिन नही होता जब हमारी संस्था द्वारा मरीजो को भोजन वितरित नही किया जाता हो इस खाने मे शुद्व देशी घी से चूपडी 6 चपाती ,सब्जी,नमकिन,आचार, के 300 पेकिट रोज बनाये जाते है ।

अस्पताल मे हर मरीज को स्वयं के हाथो से वितरित किये जाते है। सभी जरूरतमन्द मरीज गावो से आने वाले ग्रामीण मरीज रोजाना प्रातः 11ः30 बजे से 12ः30 बजे के बीच भोजन के पेकेट पाने के लिए आतूर रहते है। साथ ही ट्रस्ट द्वारा समय समय पर गरीब एव निर्धन मरीजो को दवाई, बेड शीट एव आर्थिक सहायता भी दी जाती है ।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने असहाय मरीजो को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराकर जनहित मे किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होने सभी वार्डो मे घुमकर अपने हाथो से मरीजो को भोजन के पेकिट दिये। इस अवसर पर संस्था द्वारा वर्ष के 365 दिन असहाय एव निर्धन मरीजो को भोजन उपलब्ध कराकर एक मिशाल कायम की, जो मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण है।

उन्होने इस मिशन को निरन्तर जारी रखने ओर इसको और आगे बढाने के लिए इस संस्था से जुडे सभी लोगो को प्रेरित करते हूए अन्य सामाजिक एव व्यापारिक संस्थाओ से इस दिशा मे आगे आने का आव्हान किया है। उन्होने कहा कि हमारे व्यापारिक एव औद्योगिक संगठन रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर ओर मरीजो को भोजन वितरित जैसे  समाज के प्रति सदेव अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे है, जिसे आगे ओर गति दी जाएगी ।