आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना तेज, चांदी फिसली

631

नई दिल्ली।  वैश्विक बाजारों से बेहतर संकेत मिलने के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली निकलने से सोने में तीन दिन से जारी गिरावट सोमवार को थम गई। सोना 50 रुपये बढ़कर 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, इस दौरान चांदी में बिकवाली का दौर लगातार जारी रहा और इसका भाव 50 रुपये गिरकर 40,450 रुपये प्रति किलो रह गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत का भाव 50 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,650 रुपये और 31,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सोना 490 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि, गिन्नी 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग घटने से चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। चांदी तैयार का भाव 50 रुपये और गिरकर 40,450 रुपये प्रति किलो रह गया। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी भी 45 रुपये गिरकर 39,490 रुपये प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का हालांकि, पिछले स्तर पर ही टिका रहा। चांदी सिक्का लिवाली 76,000 रुपये और बिकवाली 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक सकारात्मक संकेतों के साथ ही स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने से सोने के भाव में मजबूती का रुख रहा। वैश्विक बाजारों में भी सोने का भाव ऊंचा रहा। लंदन में सोना 1,293.40 रुपये प्रति ओंस पर बोला गया।

कोटा सर्राफा
चांदी 40000 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, 36740 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम,  36920 रुपये प्रति तोला।