बिकवाली से सेंसेक्स 215 अंक गिरा, निफ्टी 10650 के नीचे बंद

636

नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग के साथ रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना, जो कारोबार के अंत तक हावी रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स सेंसेक्स 215 अंक की गिरावट के साथ 35,012 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 68 अंक टूटककर 10,628 के स्तर पर बंद हुआ।

हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, मारुति में गिरावट रही। हालांकि इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में तेजी रही। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी और मेटल बढ़त के साथ बंद हुए।

बाजार में मुनाफावसूली हावी
फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में गिरावट रही। आरबीआई नतीजे के पहले निवेशकों ने मुनाफावसूली किया है। कारोबार में दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटा है जबकि निफ्टी करीब 150 अंक फिसल गया है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 35,555.6 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था जबकि निफ्टी ने 10,770.3 तक दस्तक दी थी।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों बड़ी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 15,723 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.13 फीसदी गिरकर 18,428 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,624 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, सेल, सन टीवी, रिलायंस निप्पॉन, क्रिसिल, सेंट्रल बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बायर कॉर्प, आईजीएल 1.13 से 4.97 फीसदी तक बढ़े। वहीं अडानी पावर, टीवीएस मोटर्स, आईडीबीआई, आरकॉम, आईडीएफसी बैंक, एबीएफआरएल, एनबीसीसी, टाटा ग्लोबल, एमफैसिस, श्रीराम सिटी यूनियन, एमएफएसएल, टाटा पावर, रिलायंस पावर 5.61 से 2.98 फीसदी तक गिरे।

IT-मेटल इंडेक्स में रही तेजी, बैंकिंग-रियल्टी सबसे ज्यादा टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें एनएसई पर आईटी औऱ मेटल इंडेक्स में बढ़त रही। हालांकि बैंक, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी में गिरावट रही। बैंक बैंक निफ्टी 1.63 फीसदी गिरकर 26,257.55 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो इंडेक्स में 0.48%, एफएमसीजी में 0.76%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.60%, फार्मा इंडेक्स में 0.09% और रियल्टी इंडेक्स में 3.33% की गिरावट रही।

RBI के फैसले पर बाजार की नजर
मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर आरबीआई की 3 दिनों तक चलने वाली मीटिंग 4 जून से शुरू हो रही है। जानकारों का मानना है कि मीटिंग में बढ़ती महंगाई, क्रूड की बढ़ती कीमतों के अलावा चौथी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.7 फीसदी रहना बड़े फैक्टर होंगे, जिनपर 6 सदस्यों वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की नजर होगी। कुछ रिपोर्ट इशारा करती हैं कि इस बार आरबीआई ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है, वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार ब्याज दरें बढ़ाने के लिए सेंट्रल बैंक अभी कुछ और इंतजार कर सकता है।

ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपियन यूनियन और कनाडा समेत अन्य देशों पर स्टील और एल्युमीनियम प्रोडक्ट पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। यूरोपियन यूनियन ने जवाबी कार्रवाई में ट्रम्प प्रशासन के फैसले को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में चुनौती दी है। कनाडा भी अमेरिका के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में चला गया है। इससे ग्लोबल स्तर पर ट्रेड वार की शुरुआत हो गई है जिसका असर शेयर बाजार पर पड़ेगा।

क्रूड प्राइस पर नजर
मई में ब्रेंट क्रूड 80.50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। हालांकि फिलहाल इसमें 4.6 फीसदी का करेक्शन हो चुका है औऱ ब्रेंट क्रूड का भाव 76.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने का ऑयल इम्पोर्टिंग इकोनॉमी पर असर पड़ता है।

भारत क्रूड का बड़ा इम्पोर्टर है, ऐसे में करंट अकाउंट डेफिसिट, फिस्कल डेफिसिट, इम्पोर्टेड इंफ्लेशन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा जो इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए हेडविंड बन सकता है।शुक्रवार को सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 35,227 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 40 अंक टूटकर 10,696 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

300 से ज्यादा स्टॉक 52 हफ्ते के निचले स्तर पर
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई पर 300 से ज्यादा स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गए हैं। इनमें अल्केमिस्ट, आईटीडीसी, जेपी पावर शामिल हैं।

दीप इंडस्ट्रीज में लगा 20% का लोअर सर्किट
ऑयल एंड नैचुरल गैस कंपनी दीप इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। दरअसल, CBI ने 80 करोड़ रुपए के घोटाले में ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) के 13 सीनियर सर्विंग और पूर्व अधिकारियों को ठेका देने के मामले में कथित अनियमितता बरतने पर मुकदमा दर्ज किया है। इससे ओएनजीसी को 80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इससे सोमवार को बीएसई पर दीप इंडस्ट्रीज का शेयर 20 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते के नए लो लेवल 107.20 रुपए आ गया है।

KPIT टेक्नोलॉजिज में 1.61% का उछाल, ब्लॉक डील का असर
बिजनेस कंसल्टिंग सर्विसे प्रोवाइड करने वाली कंपनी KPIT टेक्नोलॉजिज के शेयरों में 1.61 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी के शेयर में ब्लॉक डील की वजह से तेजी आई है। कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 1.61 फीसदी बढ़कर 290 रुपए पर पहुंच गया।

HDFC Bank का शेयर 2.50% तक लुढ़का
प्राइवेट सेक्टर की बैंक HDFC Bank का शेयर कारोबार के दौरान बीएसई पर 2.40 फीसदी गिरकर 2058.80 रुपए पर आ गया। एनएसडीएल डाटा के अनुसार, एचडीएफसी बैंक में ग्लोबल फंड्स अपनी हिस्सेदारी 1.68 फीसदी बढ़ा कर सकते हैं। फिलहाल, एचडीएफसी में उनकी हिस्सेदारी 72.3 फीसदी है।