मारुति, ह्यूंदै, फोर्ड, महिंद्रा की ये कारें जल्द होंगी लॉन्च, जानिए खासियत

1076

बीते 6 महीनों में भारत में मास मार्केट कारों से लेकर हाई एंड कारों तक की लॉन्चिंग हुई हैं। टोयोटा लैंड क्रूजर पराडो का फेसलिफ्ट मॉडल लाई तो वहीं फोर्ड ने इकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया टॉप ट्रिम लॉन्च किया। इसके अलावा फोर्ड ने फ्रीस्टाइल हैचबैक को भी लॉन्च किया। मारुति और टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों को एएमटी यानी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया। अब, आने वाले महीनों में कई अन्य नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए, डालते हैं एक नजर…

फोर्ड फिगो, एस्पायर फेसलिफ्ट-फोर्ड अपनी हैचबैक फिगो और कॉम्पैक्ट सिडैन एस्पायर को अपडेट करेगी। दोनों ही मॉडल्स में नया 96 हॉर्सपावर ताकत वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि फोर्ड की नई ड्रैगन सीरीज का होगा। यह इंजन मौजूदा 1.2-litre, 4 सिलिंडर सिग्मा पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा। इन फेसलिफ्ट मॉडल्स में नई 6.5 इंच टचस्क्रीन होगी जो कि इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे।

जीप कंपस ट्रेलहॉक-महिंद्रा एक्सयूवी500 की मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में जीप इसे उतारेगी। कंपस के इस नए टॉप मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस मॉडल को अभी आॅस्ट्रेलिया और जापान एक्सपोर्ट किया जाता है। इसमें पहली बार डीजल आॅटोमैटिक का कॉम्बिनेशन आॅफर किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन होगा जो कि अधिकतम 170 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट कर सकेगा। इंजन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

मारुति सुजुकी​ सियाज फेसलिफ्ट-इस मिड साइज सिडैन का फेसलिफ्ट मॉडल इसी साल जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। भीतर और बाहर कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा इसमें नया K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। नए मॉडल में 1.5 लीटर मोटर होगा जो कि मौजूदा 1.4 लीटर इंजन को रिप्लेस करेगा। नय इंजन मौजूदा इंजन के मुकाबले 12 हॉर्सपावर अधिक ताकत और 8.4 न्यूटन मीटर अधिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका मुकाबला टोयोटा यारिस, होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना आदि कारों से होगा।

नई मारुति अर्टिगा-मारुति सुजुकी अर्टिगा का नया मॉडल हाल ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। नई अर्टिगा पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ी होगी। इसमें 16 इंच के पहिए दिए जा सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के आॅप्शंस दिए जा सकते हैं।

नई होंडा सीआर-वी-होंडा ने नई सीआर-वी को आॅटो एक्स्पो 2018 में पेश किया था। 7 सीटर होगा इसकी यूएसपी है। यह थर्ड जेनरेशन मॉडल मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगा। इसमें नया 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 160 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। इंजन 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। Hyundai Tucson और Jeep Compass से इसका मुकाबला होगा।

महिंद्रा एमपीवी(U321)-कई बार देशभर में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की जा चुकी महिंद्रा की यह नई 3 पंक्तियों की सीटों वाली एमपीवी इस साल बिकना शुरू हो जाएगी। कंपनी की इस पहली मोनोकॉक बॉडी वाली गाड़ी में नया 1.6 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 130 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में होने की उम्मीद है।

नई महिंद्रा रेक्सटॉन (XUV700)-महिंद्रा की नई रेक्सटॉन बॉडी नए फ्रेम और चेसिस पर तैयार हुई है। यह अब पहले से ज्यादा बेहतर और हल्की लग रही है। इसमें नए प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स हैं जो कि एलईडी डीआरएल्स, स्लिम हेक्सागोन ग्रिल, एलईडी फॉग और कॉर्नरिंग लैम्प्स से लैस है। इसमें 20 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इंटीरियर में 9.2 इंच हाई डेफिनिशन टचस्क्रीन, सॉफ्ट टच प्लास्टिक और क्विलटेड नापा लेदर अपहोलस्ट्री है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो कि आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। नई एसयूवी में महिंद्रा का बैज होगा।

नई ह्यूंदै सैंट्रो-भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट हो चुकी ह्यूंदै की सैंट्रो का नया टॉल बॉय हैचबैक मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एएच2 कोडनेम से आने वाला नया मॉडल इआॅन को रिप्लेस करेगा। सैंट्रो के नए मॉडल में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो कि 69 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा।

निसान किक्स- ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी की प्रतिद्वंदी इस गाड़ी में कई चीजें टेरेनो जैसी हैं। हालांकि, किक्स देखने में टेरेनो से ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 104 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी आॅप्शन दिया जा सकता है। यह इंजन 110 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। इसके टॉप मॉडल मूं 360 डिग्री कैमरा, कर्टेन एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स दिए जा सकते हैं।