टायर निर्माता सीएट का शुद्ध लाभ 32.5 फीसदी घटा

775

नई दिल्‍ली। टायर निर्माता सीएट ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुई वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 32.5 फीसदी गिरावट के साथ 66.33 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया। नोटबंदी का प्रभाव जारी रहने और कच्चे माल के दाम में वृद्धि से उसके लाभ प्रदर्शन पर  असर पड़ा है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।

उसने 2015-16 की इसी तिमाही में 98.28 करोड़ रुपये का शुद्ध  लाभ अर्जित किया था। कंपनी की उसके परिचालन से कुल आय वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 1,641.29 करोड़ रुपये रही जो सालभर पहले की इसी तिमाही के 1,563.21 करोड़ रुपये से 4.99 फीसदी अधिक है।

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी की कच्चे माल की लागत 894.47 करोड़ रुपये रही जो सालभर पहले की इसी तिमाही के 704.98 करोड़ रुपये से 26.87 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का कुल समेकित लाभ 361.15 रहा जो उसके पिछले वित्त वर्ष के 437.54 करोड़ रुपये  से 17.45 फीसदी कम है।