सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10,750 के पार

760

नई दिल्ली। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी बढ़ गई है। निफ्टी 10,750 के पार निकल गया है। वहीं हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।

फिलहाल सेंसेक्स 0.30 फीसदी और निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले, सेंसेक्स 52 अंक की उछाल के साथ 35,374 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,738 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.42 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी टूटा है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, जिंदल स्टील, बीईएल, आईडीएफसी बैंक, डालमिया भारत, राजेश एक्सपोर्ट 1 से 4.91 फीसदी तक बढ़े। वहीं आरकॉम, जीएमआर इंफ्रा, टोरेंट पावर, अमारा राजा बैट्रीज, आर पावर, एमफैसिस, रिलायंस निप्पॉन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी 7.75 से 1.77 फीसदी तक गिरे।

IT, मेटल, ऑटो शेयरों में तेजी, बैंक शेयर लुढ़के
बाजार में कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिखी रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 26,872.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.52%, आईटी इंडेक्स 0.81%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.28%, मेटल इंडेक्स 1.02% और फार्मा इंडेक्स 0.51% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, मारुति, एलएंडटी, कोल इंडिया, सन फार्मा, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.43 से 3.36 फीसदी तक बढ़े। हालांकि पावरग्रिड, ओएऩजीसी, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी 2.27 से 0.39 फीसदी तक गिरे।

DII और FII, दोनों रहे बिकवाल
गुरुवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) दोनों ने घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने जहां 15.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 266.02 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

ट्रेड वार से टूटे अमेरिकी बाजार
अमेरिका औऱ यूरोप में ट्रेड वार का असर अमेरिकी बाजारों पर दिखा। जिससे गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 252 अंक लुढ़ककर 24,416 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 20 अंक गिरकर 7,442 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,705 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ बाजार बंद
आखिरी घंटे में शॉर्टकवरिंग से गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली जबकि निफ्टी 10,750 के पार निकलने में कामयाब रहा।

अंत में सेंसेक्स 35,300 के ऊपर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 10736 पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की चाल इटली में राजनीतिक संकट, अमेरिकी बाजार का प्रदर्शन, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और एशियाई बाजारों के प्रदर्शन पर रहेगी।

इटली में राजनीतिक संकट का समाधान निकालने की कोशिश
इटली में जारी राजनीतिक संकट के समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। इससे गुरुवार को यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने मिली। हालांकि जर्मन ऑटोमेकर पर नए सिरे से ट्रेड वार का डर बढ़ा है।

अमेरिकी बाजारों पर नजर
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। फाइनेंशियल शेयरों बढ़त से अमेरिकी बाजार बढ़े। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन पर घरेलू शेयर बाजार की चाल की निर्भर होगी।

28 दिन बाद वक्रांगी के शेयर बढ़े, 5 फीसदी का लगा अपर सर्किट
बैंकिंग, इंश्योरेंस, ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स सर्विस देने वाली कंपनी वक्रांगी लिमिटेड के शेयर में 28 दिन बाद तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 4.9 फीसदी बढ़कर 34.20 रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले 6 हफ्तों में सबसे बड़ी रैली है। 27 अप्रैल को कंपनी के ऑडिटर प्राइस वाटरहाउस ने इस्तीफा दिया था।

रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 67.45 प्रति डॉलर पर खुला
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 67.45 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 67.41 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त, SGX निफ्टी 0.17% बढ़ा
अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड वार गहराने की वजह से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,734 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 72 अंक की तेजी के साथ 22,273 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 32 अंक गिरकर 30,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.83 फीसदी की उछला के साथ 2442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 55 अंक चढ़कर 10930 के स्तर पर कारोबारक रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.32 फीसदी गिरा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स सपाट है।