एक लाख से कम कीमत की यह हैं टॉप 10 बाइक्‍स

1420

युवाओं में शानदार बाइक्‍स का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। रेस के साथ उन्‍हें माइलेज भी चाहिए। ऐसे में कई बार अधिक कीमत चुकाने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसे ही लोगों के लिए हम बता रहे हैं एक लाख रुपय के अंदर आने वाली ये 10 बाइक्‍स…

टीवीएस अपाचे RTR 200 4V
-197.5 सीसी का इस बाइक सिंगल सिलिंडर इंजन 20.7 हॉर्सपावर ताकत और 18.1 न्‍यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। यह 5 स्‍पीड गियर बॉक्‍स से भी लैस है। 6 रंगों में उपलब्‍ध इस बाइक की कीमत 94 हजार रुपये है।

बजाज पल्‍सर 200 एनएस
199 सीसी की इस बाइक की कीमत 98 हजार रुपये है। 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स के साथ इसका इंजन 23.2 हॉर्सपावर ताकत के साथ 18.3 न्‍यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है।

बजाज ऐवेंजर
हर्ले डेविडसन की थीम पर इसको तैयार किया गया है। 220 सीसी का इसका इंजन 19 हॉर्सपावर ताकत के साथ 17.5 न्‍यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। इसका एक्‍सशोरूम प्राइस 94 हजार रुपये है।

बजाज पल्‍सर 220 एफ
पल्‍सर 200 एनएस, बजाज पल्‍सर 220 एफ मॉडल का अपग्रेड वर्जन है। पल्‍सर के इस मॉडल का इंजन 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 2 हॉर्सपावर ता‍कत के साथ 19 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 6 स्‍पीड गियर बॉक्‍स है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है और माइलेज 38 किमी प्रति लीटर है। बाजार में इसकी कीमत 94 हजार रुपये है।

यामाहा एफजेड एस
बड़े टायरों वाली य‍ह बाइक माइलेज के मामले में और बाइक से बेहतर है। यह एक लीटर में 45 किमी का ऐवरेज देती है। 7 रंगों में उपलब्‍ध इस बाइक का एक्‍सशोरूप प्राइस 84 हजार रुपये है।

सुजकी जिक्‍सर एसएफ
सुजकी की बाइक्‍स पिछले कुछ दिनों से मार्केट में संघर्ष कर र‍ही हैं। मगर इस मॉडल की लोकप्रियता का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। जिक्‍सर 54 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ 155 सीसी में मार्केट में उपलब्‍ध है। 14 हॉर्सपावर के इंज के साथ यह 14 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160 आर
होंडा की बाइक का कोई तोड़ नहीं ये तो सब जानते हैं। 5 स्‍पीड गियर बॉक्‍स के साथ 162 सीसी का इंजन है इस बाइक में। जो करीब 15 हॉर्सपावर ताकत के साथ 14.7 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 85 हजार रुपये है।

बजाज पल्‍सर 160 एनएस
160 सीसी के इंजन के साथ 15.3 हॉर्सपावर ताकत और 14.6 न्‍यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। टॉप स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी दिया गया है। इसका ऐवरेज 45 किमी प्रति घंटा है। इसकी कीमत 81 हजार रुपये है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी
अपाचे की कुछ कीमत वाली बाइकों में से एक है ये बाइक। इसका इंजन 160 सीसी का है और गियर बॉक्‍स टॉप 5 स्‍पीड। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है। इसकी कीमत 81 हजार रुपये है।

होंडा एक्‍स ब्‍लेड
162 सीसी इंजन की यह बाइक सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ 13 हॉर्सपावर ताकत के साथ 13.9 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती है। यह 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका एक्‍स शोरूप प्राइस 79 हजार रुपये है।