मानव कल्याण समिति ने देहदानी और नेत्रदानी परिजनों को नवाजा

732

कोटा। मानव कल्याण समिति की रजत जयंती के उपलक्ष्य में महावीर नगर तृतीय के एक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में देहदानी, नेत्रदानी परिजनों, चिकित्सकों, भामाशाह और समाजसेवकों का सम्मान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा थे। अध्यक्षता यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता ने की।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। समारोह में 11 देहदानी, 5 देहदान घोषित करने वाले, 2 नेत्रदानी परिजन, 13 चिकित्सकों, 22 भामाशाह और 10 समाजसेवकों व 5 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। चिकित्सकों में डॉ. नीलेश जैन, डॉ. अशोक तिवारी, डॉ. सीबी दास गुप्ता, डॉ सुरेश पांडे, डॉ. डीडी वर्मा, डॉ. मनोज सलूजा, डॉ. मामराज अग्रवाल, डॉ. कमलेश गुप्ता का सम्मान किया गया। महापौर महेश विजय ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

अंगदान के विषय पर मुख्य वक्ता अधीक्षक नवीन सक्सेना ने विस्तार से समझाया। महापौर महेश विजय, कांग्रेस के महासचिव पंकज मेहता, भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व महापौर सुमन शृंगी विशिष्ट अतिथि थीं। समिति के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल मित्तल ने समिति का परिचय और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

संचालन रमेश विजय ने किया। इस पर राजमल टाटीवाला, श्याम नामा, डाॅ . जगदीश शर्मा, विजय माहेश्वरी, विमल जैन, मोहनलाल साहू, डॉ. अनिल शर्मा, पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।