जेईई एडवांस का कोटा में सेंटर नहीं, एग्जाम 21 को

857

कोटा में एडवांस की तैयारी कर रहे हजारों स्टूडेंट्स को एग्जाम देने अन्य शहरों में जाना पड़ेगा।

कोटा। आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जेएफटीआर समेत देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग  कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस एग्जाम  21 मई  को आयोजित होगा। इस बार सीबीएसई की ओर से जेईई एडवांस भारत के अलावा छह अन्य देशों में भी आयोजित होगा, लेकिन कोटा में सेंटर नहीं होने से कोटा में एडवांस की तैयारी कर रहे हजारों स्टूडेंट्स को एग्जाम देने अन्य शहरों में जाना पड़ेगा।

इस वर्ष श्रीलंका में कोलंबो, बांग्लादेश में ढाका, सिंगापुर, नेपाल में काठमांडू, यूएई में दुबई और इथोपिया के एडिस अबाबा शहर में भी एडवांस एग्जाम होगा। 19 सीटों के लिए इन देशों से लगभग 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रदेश में अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, पिलानी, सीकर, टोंक, उदयपुर व जयपुर शामिल हैं।