अमेरिका में जीवनसाथी का वर्क वीजा जल्द होगा निरस्त

777

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लिया गया एच-4 वीजा को रद्द करने का फैसला अपना अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी ट्रंप प्रशासन ने ही अमेरिका के एक कोर्ट को दी है।

ट्रंप प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के समय के उस प्रावधान को खत्म करने जा रहा है जिसके तहत H-1B वीजाधारकों के पति/पत्नी को वर्क परमिट जारी हो जाता था। यानी अब पति के पास H-1B वीजा है, तो पत्नी को काम करने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह पत्नी के पास वीजा होने पर पति को वर्क परमिट नहीं मिलेगा।

माना जा रहा है कि इस कदम से हजारों भारतीयों पर असर पड़ेगा। अमेरिका में कुल 70,000 लोगों के पास एच-4 वीजा है, जिनमें से कुल 93 प्रतिशत भारतीय हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रस्तावित नियम एक मंत्रालय के पास अनुमति के लिए गया हुआ है। वहां से अनुमति मिलने के बाद कुछ प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद उसे लागू किया जा सकता है। बता दें कि ओबामा के वक्त में 2015 में H-1B वीजाधारकों के पति/पत्नी को वर्क परमिट जारी करने का फैसला लिया गया था।