पेट्रोल- डीजल में लगी आग, 12 दिन में पेट्रोल 3.20 रुपए महंगा

856

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को पेट्रोल दिल्ली में 36 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा बिक रहा है। मुंबई में रेट 85.65 और 73.20 रुपए हो गए हैं। सरकार कह रही है कि जल्द समाधान निकाला जाएगा दो हफ्ते निकल चुके हैं और तेल हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है।

77.82 रुपए लीटर पेट्रोल में 46% टैक्स शामिल
24 मई को तेल कंपनियों ने 87.34 डॉलर के भाव पर एक बैरल यानि 159 लीटर कच्चा तेल खरीदा। इस खरीद लिए डॉलर भाव 67.59 रुपए रहा। यानि 159 लीटर क्रूड के लिए 5903.31 रुपए चुकाए। इस तरह एक लीटर कच्चा तेल 37.12 रुपए में पड़ा।  

ट्रांसपोर्ट और रिफाइनिंग खर्च के बाद डीलर को 38.17 रुपए प्रति लीटर में बेचा गया। एक्साइज, वैट और डीलर कमीशन मिलाकर ये पेट्रोल जनता को 77.83 रुपए में मिल रहा है। इसमें 36.03 रुपए (46%) तो सिर्फ टैक्स (एक्साइज 19.48+वैट 16.55) ही शामिल है।