चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स 262 अंक बढ़कर 34,925 पर बंद

753

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी बढ़ी है। हैवीवेट ओएनजीसी, इंफोसिस, एचयूएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, मारुति औऱ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि एसबीआई, आईटीसी, कोल इंडिया में कमजोरी दिख रही है। चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स 262 अंक की उछाल के साथ 34,925 और निफ्टी 91 अंक बढ़कर 10,605 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले, कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 90 अंक की उछाल के साथ 34,753 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 19 अंक की मजबूती के साथ 10,533 के स्तर पर हुई। कारोबार के दौरान चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स 34990.54 के स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ। वहीं निफ्टी ने एक बार फिर 10600 के स्तर को छू लिया।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी बढ़ी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.20 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में यूबीएल, फ्यूचर रिटेल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एमफैसिस, डालमिया भारत, नेरोलैक पेंट्स, जीएमआर इंफ्रा, टाटा केमिकल्स, मुथूट फाइनेंस, गृह फाइनेंस 1.18-6.03 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, पेट्रोनेट, ग्लैस्को, कमिंस इंडिया, आरकॉम, रिलायंस निप्पॉन, अशोक लेलैंड, अपोलो टायर 4.99-0.56 फीसदी तक गिरे।

आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी, एफएमसीजी-फार्मा लुढ़के
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.02 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों में खरीददारी से इंडेक्स मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी बढ़कर 26,132.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स 0.39 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.62 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़े हैं।वहीं निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.45 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.31 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.41 फीसदी तक गिरे हैं।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईसीआईसीई बैंक 0.16-1.56 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि आईटीसी, एसबीआई, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, ओएनसीजी 1.46-0.27 फीसदी तक गिरे।

FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
गुरुवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 701.93 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1480.51 करोड़ रुपए की खरीददारी की।

सुदर्शन केमिकल का शेयर 15.69% बढ़ा
पुणे की केमिकल बनाने वाली कंपनी सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार को 15.69 फीसदी का उछाल आया। वित्त वर्ष 2018 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 32 फीसदी चढ़कर 22.5 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू 31 फीसदी उछलकर 384 करोड़ रुपए रहा।

पिडिलाइट का Q4 नेट प्रॉफिट 55% बढ़ा
एडहेसिव मेकर कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2018 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी बढ़कर 244 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 157 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी की रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 1485 करोड़ रुपए रही। बेहतर नतीजे से बीएसई पर शेयर 5.25 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई 1136.85 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

गेल का मुनाफा 3 गुना तक बढ़ा, स्टॉक 4.5 फीसदी उछला
फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में गेल का मुनाफा करीब 293 फीसदी बढ़कर 1021 करोड़ रुपए हो गया है। मुनाफे में 3 गुना की बढ़ोतरी से शुक्रवार को गेल के शेयर में 4.53 फीसदी तक की तेजी आई। बीएसई पर शेयर 320.70 रुपए के भाव पर पहुंच गया।