30 व 31 मई को बैंकों में रहेगी हड़ताल, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

878

कोटा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर गुरुवार को बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गोवर्धनपुरा सर्किल शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया। 11 वां बेहतर द्विपक्षीय वेतन समझौता सम्पन्न करने की मांग को लेकर बैंक कर्मी एवं अधिकारी  30 व 31 मई को हड़ताल करेंगे।

प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए बैंक कर्मी नेता ललित गुप्ता,पदम पाटोदी, विपिन चोरायवाल, सुरेश खंडेलवाल, डीएस साहू, अनिल ऐरन, देवनारायण, एवं अधिकारी नेताओं आरके जैन, मोहम्मद अकरम, आईएल मीणा, गजानन्द मीणा आदि ने एनपीए की वसूली के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की।

परंतु इसका बहाना लेकर वार्ता में दिए गए न्यूनतम वेतन वृद्धि के प्रस्ताव की निंदा की। उन्होंने आगामी बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया। इससे पहले भी बैंक कर्मचारी इन्हीं मांगों को लेकर कई बार हड़ताल और प्रदर्शन कर चुके हैं।