155 केंद्रों पर 26-27 को होगा एम्स एंट्रेंस, 3 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

995

कोटा। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) एंट्रेंस का ऑनलाइन एग्जाम 26 व 27 मई को होगा। परीक्षा राजस्थान सहित देश के 32 राज्यों के 155 केंद्रों पर आयोजित होगी। राजस्थान में कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व सीकर में परीक्षा के केंद्र रहेंगे।

कोटा के करीब 40 हजार स्टूडेंट्स सहित देशभर के करीब 3 लाख स्टूडेंट परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को एम्स के न्यू दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, पटना, गुंटूर, नागपुर एवं रायपुर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। यह परीक्षा देश के विभिन्न संस्थानों में 807 एमबीबीएस सीटों के लिए होगी।

परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक दो पारियों में होगी। कुल 200 मल्टीपल सवाल पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, वहीं गलत जवाब पर एक तिहाई अंक कटेंगे।

18 जून को रिजल्ट, काउंसलिंग का पहला चरण 3 जुलाई से
एक्सपर्ट शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि एम्स का रिजल्ट 18 जून को आएगा। इसके बाद एम्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग का पहला चरण 3 से 6 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद काउंसलिंग का दूसरा चरण 2 अगस्त व तीसरा चरण 4 सितम्बर को रहेगा। इसके बाद 27 सितम्बर को ओपन काउंसलिंग होगी।