RBSE RESULT : बारहवीं साइंस और कॉमर्स में बेटियों ने फिर बाजी मारी

1113

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम 6.15 बजे सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया।  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। दोनों संकाय में छात्राओं के आगे छात्र कहीं नहीं टिक पाए। विज्ञान वर्ग में छात्रों का परिणाम 85.08 प्रतिशत रहा।

जबकि छात्राओं का परिणाम 90.33 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स में छात्राओं का नतीजा 94.66 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों का नतीजा 89.23 प्रतिशत पर ही अटक गया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने वेबसाइट पर सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी किया। कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, साइंस में 86.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। दोनों कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलकार 87.78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 8,26,278 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं राज्य के 5,507 सेंटरों पर आयोजित कराई गई थीं। परीक्षा  8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुई थीं।  पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 229,351 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं क़ॉमर्स में 46,877 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी, विशेषाधिकारी प्रियंका भार्गव, वित्तीय सलाहकार आनंद आशुतोष और अन्य मौजूद थे।

ऐसे चेक करें नतीजे : परिणाम देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करें। RBSE 12th results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट : बोर्ड ने साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था। पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को होने वाले दीक्षान्त समारोह में मेडल प्रदान किए जाएंगे।

पिछले साल यह था नतीजा : साल 2017 में बारहवीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 90.36 और वाणिज्य वर्ग का 90.88 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में छात्राओं का परिणाम 93.30 और छात्रों का 89.21 प्रतिशत रहा था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 95.27और छात्रों का 88.56 प्रतिशत रहा था। पिछले साल विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में कुल 19 हजार 274 विद्यार्थी फेल हुए थे। दोनों में कुल 7 हजार 434 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य घोषित किया गया था। विज्ञान में 17 हजार 012 विद्यार्थी फेल हुए थे। जबकि कॉमर्स में 2 हजार 262 विद्यार्थी फेल हुए थे।

यूं रहे थे जिलों के परिणाम : बीते साल सीनियर सेकंडरी विज्ञान में नागौर जिला 94.10 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम रहा था। जबकि शिक्षा राज्य मंत्री का गृह जिला अजमेर 86.61 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 32 वें स्थान पर था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 95.38 प्रतिशत के साथ जैसलमेर जिला सबसे टॉप रहा। अजमेर जिला 90.27 प्रतिशत के साथ 19 वें स्थान पर रहा था। ऐसा तब हुआ जबकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यालय अजमेर में है। साथ ही अजमेर को राजस्थान का एज्यूकेशन हब कहा जाता रहा है।