सेंसेक्स 306 अंक गिरकर 34,345 अंक पर बंद

551

नई दिल्ली। लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। मेटल, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक शेयरों में बड़ी गिरावट से सेंसेक्स औऱ निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 306 अंक टूटकर 34,345 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 106 अंक लुढ़ककर 10,430 अंक पर क्लोज हुआ।

हैवीवेट आईटीसी, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचयूएल शेयरों में कमजोरी की वजह से गिरावट और गहरी हो गई। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (2.80%) बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट कम रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी गिरकर 15699.75 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.60 फीसदी गिरा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी की गिरावट रही।

मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेल, वक्रांगी, टोरेंट पावर, बर्जर पेंट, चोलामंडलम फाइनेंस, एमआरपीएल, नेशनल एल्युमीनियम, गृह फाइनेंस, वॉकहार्ट फार्मा, ओबेरॉय रियल्टी 5.93-2.20 फीसदी तक गिरे। हालांकि श्रीराम सिटी यूनियन, एलटीआई, आईडीबीआई, नैटको फार्मा, जीएसके कंज्यूमर, फ्चूयर रिटेल, अशोक लेलैंड, इमामी लिमिटेड, 3एम इंडिया, अल्केम, राजेश एक्सपोर्ट्स 2-8.06 फीसदी तक बढ़े।

निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स गिरे
बुधवार के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीददारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी फिसलकर 25,684.95 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स में 0.48%, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.62%. आईटी इंडेक्स में 0.15%, मेटल इंडेक्स में 3.74%, फार्मा इंडेक्स में 0.61% और रियल्टी इंडेक्स में 0.86% की गिरावट रही।

किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एसबीआई, एनटीपीसी, एलएंडटी, टाटा मोटर्स 0.49 से 3.56 फीसदी तक बढ़े। लेकिन टाटा स्टील, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, मारुति, विप्रो, एचयूएल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, सन फार्मा 6.57-0.23 फीसदी तक गिरे।

वेदांता का शेयर 10 महीने के लो पर, स्टरलाइट में प्रदर्शन का असर
वेदांता लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 6 फीसदी तक गिरकर 10 महीने के लो लेवल पर आ गए। दरअसल, तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के खिलाफ महीनों से चल रहा प्रदर्शन मंगलवार को उस दौरान और हिंसक हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर दी। इस खबर से बुधवार को कारोबार के दौरान शेयर 5.80 फीसदी टूटकर 253.85 रुपए के भाव पर आ गया, जो 5 जुलाई 2017 के बाद का लो लेवल है।

SBI के शेयर 2 दिन में 10 फीसदी बढ़े
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर में दो दिन में 10 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि एसबीआई आधे से अधिक एनपीए की वसूली करने में कामयाब रहेगा। एनपीए में रिकवरी की उम्मीद से कमजोर नतीजे के बावजूद एसबीआई के शेयरों में खरीददारी दिख रही है। शेयरों में तेजी से दो दिन में एसबीआई की मार्केट कैप में करीब 22 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

बेहतर नजीते से बाटा इंडिया के शेयर 4% तक बढ़े
जूता बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया के शेयर में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2017-18 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 44 फीसदी बढ़कर 52 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी की रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 632 करोड़ रुपए रही। अच्छे नतीजे से बीएसई पर बाटा इंडिया का शेयर 3.8 फीसदी चढ़कर 781.55 रुपए के भाव पर पहुंच गया।