एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

772

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सपाट शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। ऑटो, मेटल, बैंक, रियल्टी औऱ फार्मा शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में तेजी बढ़ी है, जिससे सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है।

वहीं निफ्टी 10,550 के पार निकल गया है। हैवीवेट शेयरों आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, मारुति, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचयूएल में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि टीसीएस, एसबीआई, इंफोसिस में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 34,753 और निफ्टी 39 अंक की उछाल के साथ 10,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लार्जकैप के साथ मिडकैप, स्मॉलकैप भी गिरे
मंगलवार के कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयर भी गिरे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.19 फीसदी लुढ़का है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.33 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एमफैसिस, रिलायंस नवल, आईजीएल, जीएमआर इंफ्रा, श्रीराम सिटी यूनियन, फ्यूचर रिटेल, अजंता फार्मा, ओबेरॉय रियल्टी रैमको सीमेंट 4.90 से 2.06 फीसदी तक गिरे। वहीं आरकॉम, पेट्रोनेट, गोदरेज एग्रोवेट, अशोक लेलैंड, बजाज होल्डिंग, टाटा ग्लोबल, सन टीवी, भारत फोर्ज, मुथूट फाइनेंस, यूबीएल, एयू बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 0.46 से 1.97 फीसदी तक बढ़े।

ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज इंडेक्स में तेजी, PSU बैंक इंडेक्स में बड़ी गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और फाइनेंस सर्विसेज में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.15 फीसदी और फाइनेंस सर्विसेज 0.13 फीसदी बढ़ा है।

मेटल इंडेक्स 0.64 फईसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़ा है। हालांकि सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 25,802.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

DII रहे खरीददार, FII की बिकवाली जारी
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1190.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) की बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। एफआईआई ने 496.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

अमेरिकी बाजारों में तेजी, डाओ जोंस 25000 के पार बं
अमेरिका-चीन में समझौते से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 298 अंक की उछाल के साथ 25,013 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 40 अंक की तेजी के साथ 7,394 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 2,733 के स्तर पर बंद हुआ।

ऊषा मार्टिन का शेयर 14 फीसदी बढ़ा
कोलकाता की स्टील वायर एंड केबल मेकर कंपनी ऊषा मार्टिन के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 14.12 फीसदी बढ़कर 25.05 रुपए के भाव पर पहुंच गया। स्टॉक में ये तेजी चौथे क्वार्टर में प्रॉफिट दर्ज करने की वजह से आई है।

फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.58 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी को 147.89 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी का आय 21 फीसदी बढ़कर 1319.83 करोड़ रुपए रही।

महानगर गैस का स्टॉक 7 फीसदी तक टूटा
मुंबई की नैचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर महानगर गैस लिमिटेड का स्टॉक 6.75 फीसदी टूटकर 758 रुपए के भाव पर आ गया। फाइनेंशियल ईयर 2018 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.5 फीसदी बढ़कर 105 करोड़ रुपए रहा। वहीं रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़कर 587 करोड़ रुपए हुआ।

DLF को Q4 में 248 करोड़ का मुनाफा, शेयर 5.3 फीसदी गिरा
रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की डीएलएफ को फाइनेंशियल ईयर 2018 के Q4 के नतीजे शानदार रहे। DLF के नेट प्रॉफिट में 66% की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी की नेट प्रॉफिट 247.73 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इसी अवधि में पिछले साल 149.14 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च क्‍वार्टर में टोटल इनकम 1,845.92 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसी अवधि में पिछले साल टोटल इनकम 2,511.37 करोड़ रुपए था। मार्च क्वार्टर के नतीजे के बाद मंगलवार को स्टॉक 5.3 फीसदी गिरकर 183.25 रुपए पर आ गया।

Hatsun Agro का शेयर 14 फीसदी गिरा
चेन्नई की डेयरी प्रोडक्ट्स मेकर कंपनी हैटसन एग्रो का शेयर 14.5 फीसदी गिरकर 675.60 रुपए के भाव पर आ गया। मार्च क्वार्टर में प्रॉफिट में गिरावट से शेयर टूटा। मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 94 फीसदी गिरकर 2.48 करोड़ रुपए रहा।

पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 39.79 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी की रेवेन्यू 1219.11 करोड़ रुपए की तुलना में 14 फीसदी गिरकर 1051.57 करोड़ रुपए रही।

रुपए 10 पैसे की मजबूती के साथ खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपए 10 पैसे की बढ़त के साथ 68.02 के स्तर पर खुला। हालांकि सोमवार को रुपए में कमजोरी देखने को मिली थी।

डॉलर के मुकाबले रुपए 12 पैसे की गिरावट के साथ 68.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपए 12 पैसे टूटकर 68.12 के ही स्तर पर खुला था।