शाबाश मोदी जी, पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची

653

नई दिल्ली। शाबाश मोदी जी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को अपने रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। तेल कंपनियों की ओर से सुबह 6 बजे जारी रेट लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होते हुए 76.24 रुपये का हो गया, जबकि डीजल भी अब तक के अपने इतिहास में सबसे महंगा होते हुए 67.57 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इसके बावजूद मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी में कमी कर जनता को राहत देने को तैयार नहीं हैं।

बीते करीब 4 सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के बढ़ने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई बढ़ रही है। स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के अनुसार हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों और मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली में यह कीमतें फिर भी सबसे कम हैं।

इसके बावजूद रविवार को 33 पैसे के इजाफे के साथ दिल्ली में पेट्रोल अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 76.24 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत 76.06 रुपये 14 सितंबर, 2013 को हुई थी। इसके अलावा डीजल की कीमतें भी अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।

कर्नाटक चुनाव से 19 दिन पहले से कीमतों में उतार-चढ़ाव पर लगी रोक 14 मई को खत्म हुई थी और तब से अब तक 7 दिनों में कीमतों में लगातार इजाफा जारी है। करीब एक सप्ताह में ही पेट्रोल की कीमत में 1.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.64 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।

मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 84.07 रुपये में
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 84.07 रुपये लीटर है, जबकि भोपाल में यह कीमत 81.83 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 81.73 रुपये में बिक रहा है। हैदराबाद में 80.76 और श्रीनगर में 80.35 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है। कोलकाता में 78.91 और चेन्नै में 79.13 रुपये में पेट्रोल की बिक्री हो रही है। सबसे सस्ता पेट्रोल गोवा की राजधानी पणजी में है, जहां 70.26 रुपये में ही मिल रहा है।

पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता डीजल
डीजल की बात करें तो हैदराबाद में स्थानीय करों के चलते डीजल सबसे महंगा 73.45 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। त्रिवेंद्रम में डीजल 73.34 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा रायपुर, गांधीनगर, भुवनेश्वर, पटना, जयपुर, भोपाल, रांची और श्रीनगर समेत कई अन्य शहरों में डीजल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर से अधिक चल रही है। नोटिफिकेशन के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता 63.35 रुपये में डीजल मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 71.94 रुपये है।