ग्राहकी सुस्त पड़ने से सोना सस्ता, चांदी महंगी

1135

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत में कीमती धातुओं में आई तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में ग्राहकी सुस्त पड़ने से शनिवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 40 रुपये टूटकर 31950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग बढ़ने से दी 380 रुपये चमककर 41200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसी और 99.5 फीसदी 40 रुपये उतरकर क्रमशः 31950 रुपये 31800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्व के स्तर पर बंद हुई। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी तैयार 380 रुपये की तेजी लेकर 41200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 25 रुपये की बढ़त लेकर 40195 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह क्रमश: 75 हजार रुपये और 76हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर कारोबार बंद होने के दौरान सोना और चांदी में तेजी देखी गई।

सोना हाजिर 1293.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा भी 1293 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसबीच सफेद धातु में भी तेजी रही और चांदी 16.42 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

कोटा सर्राफा
चांदी 40300 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31850 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37150 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना  37320 रुपये प्रति तोला।