सम्मानजनक वेतन समझौते के लिए बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

661

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा 11वें वेतनमान संशोधन मांगपत्र पर भारतीय बैंक संघ द्वारा की जा अनावश्यक देरी करने केंद्र सरकार के उदासीन रवैये, 2प्रतिशत के नगण्य वेतनवृद्धि प्रस्ताव तथा अधिकारियों के सिर्फ तृतीय श्रृंखला वर्ग तक शामिल करने के विरोध मे तथा शीघ्र वेतन समझौते की मांग को लेकर बैंक कर्मियों तथा अधिकारियों ने गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम चौराहा शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि बैंक कर्मी तथा अधिकारी 30 व 31 मई को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।  स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव आरके जैन, एआईबीईए की जनरल कौंसिल के सदस्य व बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन के महासचिव ललित गुप्ता, सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन राजस्थान के महासचिव डी एस साहू, भारतीय स्टेट बैंक कर्मी नेता संजीव पंजाब नेशनल बैंक कर्मी नेता पी सी गोयल व डी के गुप्ता ने प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया।

सिंडिकेट बैंक कर्मी नेता आ बी झा, विपिन चोरायवाल, सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स यूनियन के सचिव मोहम्मद अकरम, यूको बैंक कर्मी नेता अनिल ऐरन, मालव, बैंक ऑफ इंडिया कर्मी नेता हेमराज सिंह गौड़ ने बताया कि लगातार मेहनत एवं जिम्मेदारी से काम कर बैंकों के कारोबार में वृद्धि करने के बावजूद बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों को सम्मानजनक वेतन वृद्धि से वंचित रखा जा रहा है, इससे बैंक कर्मियों में रोष व्याप्त है।