कर्नाटक चुनाव का असर:सेंसेक्स 156 अंक गिरा, निफ्टी 10750 के नीचे बंद

637

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता और कंपनियों की अर्निंग पर मिली-जुली प्रतिक्रिया से लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 35,388 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 61 अंक टूटकर 10,741 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला।

एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और रियल्टी में तेजी रही। वहीं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी रही। हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव दिखा।

इससे पहले, सेंसेक्स 92 अंक की गिरावट के साथ 35,452 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 50 अंक गिरकर 10,752 के स्तर पर ओपन हुआ। खुलते ही बाजार में गिरावट बढ़ी और सेंसेक्स 281.46 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 10700 के नीचे फिसल गया।

कर्नाटक चुनाव का दिखा असर
कर्नाटक में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभरी है, हालांकि वह 112 सीटों के बहुमत के निशान से पीछे रह गई। दूसरी तरह कांग्रेस और जेडी एस क्रमशः 78 और 38 सीटों के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए राजी हो गई है। इसका असर शेयर बाजार पर दिखा। मंगलवार को सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 447 अंक टूटकर 35544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी टूटकर 10802 के स्तर पर बंद हुआ था।

मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप में हल्की बढ़त
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मिडकैप इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की तेजी आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी टूटकर 16204.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में आरकॉम, वक्रांगी, एमएंडएम फाइनेंशियल, एमएफएसएल, फेडरल बैंक, पेट्रोनेट, हडको, क्रिसिल, रिलायंस निप्पॉन, बैंक ऑफ इंडिया, चोलामंडलम फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, टाटा केमिकल, कैस्टॉल इंडिया 15.26-1.74 फीसदी तक गिरे। लेकिन जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एमफैसिस, नेशनल एल्युमीनियम, पीजीएचएच, ग्लेनमार्क, कोलगेट पामोलिव, ब्लूडार्ट, फ्चूयर रिटेल, एयू बैंक, डिविस लैब 1.76-3.41 फीसदी तक बढ़े।

रियल्टी-एफएमसीजी इंडेक्स 2% तक बढ़े, PSU बैंक इंडेक्स 3% टूटा
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 1.10 फीसदी गिरकर 26,182.15 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.05 फीसदी दर्ज की गई। ऑटो इंडेक्स 0.20 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.03 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.41 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरकर बंद हुए।

सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में दिखी। इंडेक्स 2.06 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स में 1.81 फीसदी, आईटी में 0.15 फीसदी और मीडिया में 0.56 फीसदी की तेजी रही।

किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट
बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स पर एचयूएल, आईटीसी, विप्रो, यस बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, टीसीएस, कोल इंडिया के शेयरों में 0.11 फीसदी से 0.77 फीसदी तक बढ़े। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एलटी, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, मारुति, एनटीपीसी 3.28-0.32 तक गिरे है।

FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 518.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 531.33 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।

बॉन्ड यील्ड 3% के पार, अमेरिकी बाजारों गिरे
यूएस बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार निकलने की वजह से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 193 अंक फिसलकर 24,706 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 60 अंक गिरकर 7,352 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 2,711 के स्तर पर क्लोज हुआ।