सेंसेक्स 100 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,750 के करीब बंद

778

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिल रहा है।

सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि निफ्टी 10,750 के पार हो गया है। हैवीवेट, टीसीएस, ओएऩजीसी, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स हरे निशान में लौट आया है। सेंसेक्स 103 अंक बढ़कर 35,319 और निफ्टी 24 अंक की उछाल के साथ 10,742 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान के साथ परमाणु समझौता से अलग होने और ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने से ग्लोबल मार्केट कमजोर हुआ है। सेंसेक्स 18 अंक टूटकर 35,198 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 24 अंक लुढ़ककर 10,639 अंक पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अकों से ज्यादा फिसल गया है।

मिडकैप में दबाव, स्मॉलपैक में हल्की तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी टूटा है, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी बढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई, नेशनल एल्युमीनियम, एलटीआई, पीएनबी हाउसिंग, रिलायंस नेवल, एबीएफआरएल, एमफैसिस, सेंट्रल बैंक, जिंदल स्टील 0.972.38 फीसदी तक बढ़े हैं।

मेटल-आईटी शेयरों में तेजी, बैंक-रियल्टी इंडेक्स टूटे
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, आईटी और फार्मा में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.29 फीसदी बढ़ा है, जबकि आईटी इंडेक्स में 0.85% और फार्मा इंडेक्स में 0.09% की तेजी आई है।

हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.04 फीसदी टूटकर 26,080.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.10%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.19%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.15% और रियल्टी इंडेक्स 0.17% टूटा है।