निसान की टेरेनो स्पॉर्ट स्पेशल एडिशन कार भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

1074

नई दिल्ली। निसान इंडिया ने टेरेनो का स्पेशल एडिशन मॉडल ‘टेरेनो स्पॉर्ट’ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 12,22,260 रुपए रखी गई है। टेरेनो स्पॉर्ट स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं जिससे कि यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक और फील देती है। 

इस एसयूवी में ड्यूल कलर स्कीम है। बॉडी सफेद रंग में है तो वहीं छत और पिलर्स काले रंग में रंगे हैं। वील आर्क्स पर क्लैडिंग भी नई है। हुड, फेंडर्स और पिछले दरवाजे पर लाल स्ट्राइप्स भी हैं। इनके अलावा क्रिमसन सिलाई वाले सीट कवर्स हैं।

बस बोल्ड लुकिंग गाड़ी में निसान कनेक्ट फीचर दिया गया है। यह एक इंटीग्रेटेड इंफॉर्मेशन ऐंड कम्यूनिकेशन प्लैटफॉर्म है जो कि ड्राइवर के स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। जियो फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, लोकेट माय कार, शेयर माय कार लोकेशन सरीखे 50 फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Terrano Sport में कुछ फीचर्स टेरेनो के स्टैंडर्ड मॉडल से लिए गए हैं। इनमें ड्यूल एयरबैग्स, ऐंटी लॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रेक असिस्टम, डेटाइम रनिंग लाइट्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि फीचर्स शामिल हैं। Terrano Sport की कीमत XL (O) और XV D ट्रिम जितनी ही है।