अच्छे ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 293 अंक बढ़ा, निफ्टी 10700 के पार बंद

694

नई दिल्ली। अच्छे ग्लोबल संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में खरीददारी से बाजार की गिरावट पर ब्रेक लगा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 293 अंक बढ़कर 35,208 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97 अंकों की उछाल के साथ 10,715 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में हैवीवेट ओएनजीसी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईटीसी, इंफोसिस और मारुति में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला।

सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर फार्मा और आईटी इंडेक्स में कमजोरी रही। इससे पहले, सेंसेक्स 68 अंक बढ़कर 34,984 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 35 अंकों की उछाल के साथ 10,653 के स्तर पर खुला।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का शानदार प्रदर्शन
तेजी के साथ कारोबार में लार्जकैप शेयरों के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी बढ़कर 16652.38 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी तेजी रही। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.56 फीसदी की तेजी आई।

मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, रिलायंस इंफ्रा, आर पावर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सेल, इंडियन बैंक, इंडियन होटल, अमारा राजा बैट्रीज, कैनरा बैंक, रैमको सीमेंट, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस नेवल, टाटा ग्लोबल, बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम, वर्लपूल 2.02-6.46 फीसदी बढ़ा है।

आईटी-फार्मा स्टॉक्स टूटे, PSU बैंक-मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
सोमवार के कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.49 फीसदी और निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 25,852.05 के स्तर पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में दर्ज की गई। इंडेक्स 2.03 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 1.47%, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.45%,, मेटल इंडेक्स में 1.72%, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.03% और रियल्टी इंडेक्स में 1.11 फीसदी की तेजी आई।

FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1628.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1084.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
टेक कंपनियों के बेहतर नतीजे से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 332 अंक बढ़कर 24,263 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 121 अंक चढञकर 7,210 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 2,663 के स्तर पर बंद हुआ।