इंडिया के सबसे बड़े तत्काल ई-टिकट रैकेट का मास्टरमाइंड ठाणे में गिरफ्तार

717

सूरत। सेंट्रल रेलवे आरपीएफ ने तत्काल ई-टिकट बुक करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट अनधिकृत सॉफ्टवेयर काउंटर’ के जरिये चंद सेकंड में सैकड़ों तत्काल टिकट बुक कर लेता था। रैकेट का मास्टरमाइंड सलमान खान गुरुवार को ठाणे में पकड़ा गया। उसके पास ई-टिकट बुक करने का लाइसेंस भी नहीं है।

काउंटर सॉफ्टवेयर से बुक डेढ़ करोड़ रुपए के 6600 तत्काल ई-टिकट रेलवे ने शुक्रवार को ब्लॉक कर दिए। यानी जिनके पास यह टिकट हैं, वे अब यात्रा नहीं कर सकेंगे। इनमें वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के टिकट ज्यादा हैं। सलमान सिर्फ एक क्लिक में 100 टिकट बुक कर लेता था। जिनके टिकट ब्लॉक किए, उन्हें एसएमएस से सूचना दी जा रही है।

प्रति टिकट 700 रु. लेता था
सेंट्रल रेलवे आरपीएफ ने विजिलेंस, आईआरसीटीसी और कॉमर्शियल ब्रांच के साथ मिलकर दलालों को पकड़ने का अभियान चलाया। इसी दौरान अनधिकृत सॉफ्टवेयर से टिकट बुक करते एजेंट सलमान खान पकड़ा गया। उसके पास 1.65 लाख रुपए नकद और 80 टिकट के प्रिंट मिले। सलमान ठाणे से ही देशभर के एजेंटों के टिकट बनाता था। इससे करीब 5400 एजेंट जुड़े हुए थे। वह प्रति टिकट 700 रुपए अतिरिक्त लेता था।