सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 35 हजार के नीचे, निफ्टी 10618 अंक पर बंद

639

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार में कमजोरी हावी हो गई। बैंक, आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर, ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव बढ़ गया।

हालांकि, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट इंफोसिस, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली नजर आ रही है। सेंसेक्स 188 अंक की गिरावट के साथ 34,915 और निफ्टी 61 अंक टूटकर 10,618 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स 42 अंक बढ़कर 35,145 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 21 अकों की बढ़त के साथ 10,700 के स्तर पर हुई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
कारोबार के दौरान मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.08 फीसदी की तेजी आई है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, आरकॉम, टाटा केमिकल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, पीजीएचएच, नेरोलैक पेंट्स, फेडरल बैंक, गृह फाइनेंस, रिलायंस कैपिटल, बीईएल 1.24-3.29 फीसदी तक बढ़े हैं।

आईटी-मेटल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट
आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर मेटल इंडेक्स 1.08 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.84 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.76 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान रियल्टी और पीएसयू बैंकों में खरीददारी दिख रही है।

अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
गुरूवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए। डाओ जोंस 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 23,930 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 7,008 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.23 फीसदी गिरकर 2,630 के स्तर पर बंद हुआ।

FII और DII ने की बिकवाली
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने भी घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने जहां 148.42 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 578.92 करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाले।

रुपया 1 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर 66.65 के स्तर पर खुला। वहीं गुरूवार को रुपए में बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 66.64 के स्तर पर बंद हुआ था।