होंडा बनी दूसरी बड़ी बाइक कंपनी, हीरो की बिक्री 16% बढ़ी

1269

मुंबई। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अप्रैल में 18 फीसदी की सेल्स ग्रोथ के साथ बजाज को पीछे छोड़कर देश की दूसरी बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी बन गई है। इस महीने में होंडा मोटरसाइकिल ने 18 फीसदी की ग्रोथ के साथ 6,81,888 मोटरसाइकिल बेचीं। वहीं हीरो मोटो ने अप्रैल में 16.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 6,94,022 यूनिट बेचीं।

होंडा ने पहली बार बेचीं 6 लाख से ज्यादा यूनिट
देश की दूसरी बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने कहा कि अप्रैल में उसने पहली बार 6 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा क्रॉस किया था। कंपनी ने कहा कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 18 में 22 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 60 लाख से ज्यादा यूनिट सेल की थीं, जो उसके अपने टारगेट से 2 फीसदी ज्यादा है।

हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी कोई टारगेट तय नहीं किया है, लेकिन उसको दहाई अंकों में ग्रोथ की उम्मीद है। जापानी कंपनी ने यह भी कहा कि अप्रैल में पहली बार उसकी स्कूटर सेल्स 4 लाख से ज्यादा हो गई है, जो 15 फीसदी बढ़कर 4,23,527 यूनिट हो गई है।

बाइक सेल्स पहली बार 2 लाख के पार
इसी प्रकार होंडा का बाइक सेल्स का आंकड़ा भी 2 लाख के पार पहुंच गया। उसने 16 फीसदी ग्रोथ के साथ 2,12,284 बाइक बेचकर बजाज ऑटो को पीछे छोड़ दिया। एक्सपोर्ट के मामले में भी होंडा ने नया रिकॉर्ड बनाया और 70 फीसदी की ग्रोथ के साथ 46,077 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं।

हीरो मोटो की सेल्स 16 फीसदी बढ़ी
वहीं हीरो ने अप्रैल में 16.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 6,94,022 यूनिट बेचीं, जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 5,95,706 यूनिट बेची थीं। अप्रैल में कंपनी ने 6,77,792 यूनिट्स की बेचीं, बाकी का एक्सपोर्ट किया।
हीरो मोटो ने एक बयान में कहा, ‘इस साल सामान्य मानसून के अनुमान और आगे होने वाली कई नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग से कंपनी को आने वाले महीनों में ग्रोथ बरकरार रहने का भरोसा है।’