सेंसेक्स 18 अंक कमजोर, निफ्टी 10700 के करीब

692

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के चलते घरेलू शेयर बाजार मामूली कमजोरी के साथ खुला है। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 18 अंक कजोर होकर 35159 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 8 अंक टूटकर 10710 के स्तर पर खुला।

कारोबार के दौरान एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली दिख रही है। बैंक शेयरों में ज्यादा गिरावट है। बुधवार को सेंसेक्स 16 अंक मजबूत होकर 35176 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 10718 के भाव पर बंद हुआ था।

US फेड ने नहीं बढ़ाईं दरें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक के बाद ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव न करने का फैसला लिया है। यूएस फेड का कहना है कि सेंट्रल बेंक ने महंगाई के लिए जो टारगेट तय किया था, महंगाई उसी दायरे में रहने की उम्मीद है। ऐसे में इस साल 2 बार ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि जून में होने वाली बैठक में यूएस फेड ब्याज दरें बढ़ा सकता है। इसके पहले मार्च में फेड ने इस साल पहली बार ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। अभी अमेरिका में ब्याज दरें 1.75 फीसदी हैं।