NCDEX ने सोयामील ट्रांजेक्शन चार्ज में कटौती की

786

मुंबई। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX सोयामील में ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है, एक्सचेंज ने सोयामील पर लगने वाले ट्रांजेक्शन चार्ज में भारी कटौती कर दी है, सोमवार से सोयामील में प्रति एक लाख रुपये की ट्रेडिंग पर सिर्फ 10 पैसे ट्रांजेक्शन चार्ज लागू होगा।

अब तक एक्सचेंज ने प्रति एक लाख रुपये की ट्रेडिंग पर 2 रुपये का ट्रांजेक्शन चार्ज लागू किया हुआ था। दरअसल एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर सोयामील के वायदा कारोबार को शुरू हुए करीब 4 महीने हो चुके हैं लेकिन 4 महीने में भी सोयामील के कारोबार में वैसा वॉल्यूम देखने को नहीं मिला है जैसा सोयामील के साथ लॉन्च हुए कैस्टरसीड में देखने को मिला है ।

शुक्रवार को एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर सोयामील का सिर्फ मई वायदा एक्टिव था और उसमें भी ओपन इंटरेस्ट सिर्फ 70 दर्ज किया गया है। कैस्टरसीड को देखें तो वह भी सोयामील के साथ ही लॉन्च हुआ है, लेकिन सोमवार को 4 वायदा सौदे एक्टिव थे और सबसे ज्यादा जून वायदा में ओपन इंटरेस्ट 78,400 और मई वायदा के लिए ओपन इंटरेस्ट 36,840 दर्ज किया गया है।