हेलमेट लगाओ, वरना साथ ले जाऊंगा: यमराज

1006

कोटा। तुम हेलमेट क्यों नहीं पहनते, ऊपर से तेज गाड़ी चलाते हो…. मुझे न्योता क्यों दे रहे हो…? मैं आ गया तो फिर साथ लेकर ही जाऊंगा…. समझे। परिजन बाद में रोना-पीटना करेंगे, लेकिन मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता…. हाहाहा।

एरोड्रम सर्किल पर शनिवार शाम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अचानक यमराज के रूप में आए कलाकार ने लोगों को रोक-रोककर ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए कहा।

लोगाें ने मांगी माफी: दरअसल, 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हाड़ौती आर्टिसन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा यमराज का भेष बनाकर आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागृत पैदा की गई।

अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि लोगों ने यमराज से माफी मांगी और आगे से नियमों की पालना करने का संकल्प लिया। इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक श्योराजमल मीणा, लाइन प्रोड्युसरसुभाष सोरल आदि मौजूद रहे।