जीएसटी से पहले संशोधित विदेश व्यापार नीति जारी होगी-सीतारमण

830

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि एक जुलाई को वस्तु एवं सेवाकर व्यवस्था लागू होने से कुछ दिन पहले ही संशोधित विदेशी व्यापार नीति (एफटीपी) जारी कर दी जायेगी।

निर्यातकों सहित विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ बैठक करने के बाद वाणिज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 के लिये 900 अरब डालर के निर्यात लक्ष्य को कम करने के बारे कोई सुझाव नहीं दिया गया है। यह बैठक वर्ष 2015 से 2020 की विदेश व्यापार नीति की मध्यकालिक समीक्षा के लिये बुलाई गई थी।

मौजूदा आर्थिक और भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुये इस तरह की चिंता व्यक्त की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर इसका असर होगा। निर्मला ने कहा कि इस तरह के भी सुझाव दिये गये कि एफटीपी की समीक्षा को एक जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाना चाहिये ताकि इसे जीएसटी क्रियान्वयन के साथ जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा, हमें यह सुझाव बेहतर लगा कि नीति की समीक्षा समय रहते होनी चाहिये ताकि जीएसटी लागू होने के साथ ही यह काम भी पूरा कर लिया जाये। इसका मतलब यह हुआ कि मुझे इसकी घोषणा एक जुलाई से पहले कर लेनी चाहिये।