YouTube ने कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ 80 लाख से ज्यादा वीडियो किए डिलीट

1148

डिलीट किए वीडियो में से कई पोर्न वीडियो 

नई दिल्ली। यूट्यूब ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसने पिछले साल की आखिरी तिमाही में अपलोड किए 80 लाख से ज्यादा डिलीट किए है। इनमें से कई पोर्न वीडियो भी थे। यूट्यूब ने इन वीडियो को इसलिए डिलीट किया क्योंकि ये वीडियो उसकी कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ थे।

बताया गया है कि इन वीडियोज को एक भी व्यूज आए बिना ही डिलीट कर दिया गया। इनमें अधिकतर वीडियोज भारत में है। इस क्रम में अमेरिका दूसरे और यूके छठें नंबर पर है।

इन वीडियोज को यूट्यूब ने इसलिए डिलीट किया गया क्योंकि कई बड़ी कंपनियों और संगठनों ने आपत्तिजनक कंटेंट के साथ उनके एड्स दिखने को लेकर शिकायत की थी और उसे अपने प्लेटफॉर्म को साफ सुथरा बनाने का आदेश दिया था।