जेवराती मांग बढ़ने से सोना 110 रुपये महंगा, चांदी स्थिर

651

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती ग्राहकी आने से शनिवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 110 रुपये बढ़कर 32,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की मांग नरम होने से चांदी 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी 110 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,320 रुपये और 32,170 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि, 24,800 रुपये के भाव पर स्थिर रही। चांदी की मांग सामान्य रहने से चांदी तैयार 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

हालांकि, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 205 रुपये फिसलकर 39,005 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी पिछले स्तर क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे। कारोबारियों ने बताया कि दाम कम होने से जेवराती मांग में सुधार आया है जिससे पीली धातु की चमक लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातु तेजी के साथ बंद हुई। लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को सप्ताहांत पर बढ़त के साथ 1,324 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा भी 6.2 डॉलर की बढ़त में 1324.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस दौरान चांदी 0.1 डॉलर की तेजी में 16.46 डॉलर प्रति औंस पर रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 40100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32300  रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37670 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32450  रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37850 रुपये प्रति तोला।