Facebook का प्रॉफिट 63% बढ़कर 32500 करोड़ हुआ, अब तक का सबसे ज्यादा

707

सैन फ्रांसिस्‍को। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने वित्‍त वर्ष 2017-18 की जनवरी मार्च तिमाही में 63 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 32,500 करोड़ रुपए (4.9 अरब डॉलर) का मुनाफा अर्जित किया है। कंपनी को सबसे ज्‍यादा मुनाफा एडवरटाइजिंग से हुआ है। कुल मुनाफे में इसका योगदान 49 फीसदी है।

नतीजों के बाद 4.7% चढ़ा शेयर
मार्च में डेटा लीक मामला सामने आने के बाद से फेसबुक का शेयर 14% गिर गया था, लेकिन शानदार तिमाही नतीजों के बाद बुधवार को इसमें उछाल आया। फेसबुक का शेयर 4.7% की तेजी के साथ 10,876 रुपए पर पहुंच गया। रिसर्च फर्म जीबीएच इनसाइट्स का मानना है कि ये शायद कंपनी के अभी तक के सबसे बेहतर नतीजे हैं।

कारोबार के मोर्चे पर मजबूत शुरूआत
फेसबुक के सीईओ मार्क जबरबर्ग ने एक बयान में कहा है कि अहम चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हम कारोबार के मोर्चे पर 2018 में मजबूत शुरूआत की ओर बढ़ रहे हैं।

10,000 लोगों को मिलेगी नौकरी
सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने के लिए कंपनी 10,000 लोगों को नौकरी देगी। दुनिया के हर हिस्से में नई भर्तियां की जाएंगी जिनमें कंटेंट मॉडरेटर भी शामिल होंगे।