सेंसेक्स 166 अंक मजबूत, निफ्टी 10600 के पार

924

नई दिल्ली। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166 अंक मजबूत होकर 34617 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30 अंक मजबूत होकर 10614 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 40 अंक मजबूत होकर 34491 के स्तर पर खुला था।

कारोबार के दौरान क्रूड की कीमतें 75 डॉलर के पार जाने पर मार्केट की बए़त कम हुई थी। हालांकि आरआईएल, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में खरीददारी से फिर मजबूती लौटी। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही।

आईटी और मेटल में तेज गिरावट
निफ्टी पर मेटल इंडेक्स और आईटी इंडेक्स में तेज गिरावट दिखी। कारोबार के अंत मेंं मेटल इंडेक्स 1.92 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1.99 फीसदी कमजोर हुआ है। नाल्को और हिंडाल्को के शेयरों में 8.5 फीसदी तक गिरावट रही। वहीं, वेदांता, हिंदुस्तान कॉपर और जिंदल स्टीज जैसी कंपनियों के शेयर भी टूटे हैं। आईटी शेयरों में विप्रो में 3.46 फीसदी और टेक महिंद्रा में 3.09 फीसदी की गिरावट है।

निफ्टी पर 8 इंडेक्स में तेजी
निफ्टी पर आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी दिखी। निफ्टी बैंक में 0.33 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.58 फीसदी की तेजी रही। वहीं, रियल्टी इंडेक्स में 0.40 फीसदी, फार्मा में 0.38 फीसदी, एफएमसीजी में 0.20 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.22 फीसदी तेजी है।

किन शेयरों में तेजी, किन में गिरावट
मंगलवार कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स वेंचर्स, गति, यस बैंक, एक्सिस बैंक, जीएनएफसी, अबन ऑफशोर, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और ल्यूपिन के शेयरों में 1.02 फीसदी से 9.08 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, कारोबार के दौरान नाल्को, हिंडाल्को, आर नवल, वकरांगी, टाटा स्टील, इंफ्राटेल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.30 फीसदी से 8.66 फीसदी की गिरावट है।

रुपए में गिरावट थमी
डॉलर के मुकाबले रुपए में पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन से हो रही गिरावट मंगलवार को थम गई है। मंगलवार को रुपया 5 पैसे मजबूती के साथ 66.42 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। सोमवार को रुपया 66.47 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को पूरे दिन रुपए में 35 पैसे की गिरावट देखी गई।