सेंसेक्स 50 अंक कमजोर और निफ्टी 10550 के करीब

668

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने शुरूआती बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स 50 अंक कमजोर होकर 34365 के स्तर पर और निफ्टी 6 अंक कमजोरी के साथ 10557 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 78 अंक मजबूत होकर 34493 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक मजबूत होकर 10592 के स्तर पर खुला।

रियल्टी और ऑटो को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स में गिरावट है। बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 34,415 औऱ निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 10,564 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार में प्रॉफिट बुकिं
एक्सपायरी वीक के शुरूआत में निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स कारोबार के दौरान लाल निशान में चले गए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.35 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.22 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.24 फीसदी कमजोरी दिख रही है।

रियल्टी शेयरों में 0.75 फीसदी तेजी है। ऑटो शेयरो में मामूली बढ़त दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स फ्लैट नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सुस्त दिख रहा है।

मार्केट में क्यों दिख रही है सुस्ती
एशियाई बाजारों में गिरावट और दुनियाभर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों की वजह से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। जिसकी वजह से शेयर मार्केट में सुस्ती देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड की बढ़ती कीमतें, रुपए में कमजोरी के अलावा ट्रेड वार व जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से मार्केट पर दबाव है। प्रॉफिट बुकिंग बढ़ने की आशंका बनी हुई है। वहीं, कुछ देशों के सेंट्रल बैंक पॉलिसी डिसिजन ले सकते हैं, जिस पर मार्केट की नजर है।