आयकर छापे में 30 करोड़ की अघोषित आय उजागर

1068

कोचिंग संचालक, ज्वैलर और मंडी व्यापारी के यहाँ तीन दिन चली आयकर विभाग की कार्रवाई

कोटा।  कोचिंग संचालक, ज्वैलर व भामाशाह मंडी व्यापारी के यहां पिछले तीन दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई शुक्रवार देर रात को खत्म हुई। सूत्रों के अनुसार तीनों के पास से 30 करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है। कोचिंग संचालक के यहां 10 करोड़ रुपए की अघोषित आय सामने आई जिसे संचालक ने स्वीकार नहीं किया।

ज्वैलर के यहां 13 करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली। हालांकि ज्वैलर ने 6 करोड़ रुपए की आय स्वीकार की। आयकर विभाग ने 3 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और 80 लाख रुपए नकद जब्त कर लिया है। मंडी व्यापारी के यहां 5 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी। यहां से 8 लाख रुपए जब्त किए। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में कोटा, जयपुर व उदयपुर की टीमें शामिल रहीं।

जबरन आय सरेंडर कराने का विरोध
गुरुवार रात आयकर विभाग की टीम चौथमाता बाजार में सर्राफा व्यापारी के यहां छापामार कार्रवाई में जुटी हुई थी। सूचना लगते ही सर्राफा व्यापारी चौथमाता बाजार में इकट्ठा हो गए। यह देखकर आयकर विभाग ने पुलिस बुलाई। सर्राफा व्यापारियों की भीड़ बढ़ने पर आयकर विभाग की टीम व्यापारी को उसके घर ले गई।