विदेशी मुद्रा भंडार रेकॉर्ड स्तर पर, बढ़कर 426.08 अरब डॉलर

589

मुंबई।  देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर अबतक के सर्वकालिक स्तर 426.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.21 अरब डॉलर बढ़कर 426.082 अरब डॉलर हो गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 50.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 424.86 अरब डॉलर पर था। उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर 2017 को पहली बार यह 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। आलोच्य सप्ताह में, कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का अहम योगदान रहा, जो कि 1.202 अरब डॉलर बढ़कर 400.978 अरब डॉलर हो गया।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि सोने का भंडार पूर्वस्तर पर 21.484 अरब डॉलर पर ही रहा। आईएमएफ में निहित विशेष निकासी अधिकार 66 लाख डॉलर बढ़कर 1.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आईएमएफ में देश की आरक्षित स्थिति भी 89 लाख डॉलर बढ़कर 2.079 अरब डॉलर हो गई।